बुरा साल बीत गया
!! बहुत सीखाकर, बहुत समझाकर
बुरा साल बीत गया !!
!! तेरा मेरा
साथ छुड़ा कर
बुरा साल बीत गया !!
!! अपने-पराये
की पहचान करा कर
बुरा साल
बीत गया !!
!! रिश्तो की
नई परिभाषा बता कर
बुरा साल
बीत गया !!
!! दुनियादारी
के नये उसूल सीखा कर
बुरा साल
बीत गया !!
!! बड़ा तडप़ा कर, बड़ा रुला
कर
बुरा साल
बीत गया !!
!! बड़ा थका कर,
मुझे हरा कर
बुरा साल
बीत गया !!
!! मृत्यु से
मेरा साक्षात्कार करा कर
बुरा साल
बीत गया !!
!! अनुभव का
नया पाठ पढ़ा कर
बुरा साल
बीत गया !!
!! कर्तव्यों
का मुझे मेरे बॊध करा कर
बुरा साल
बीत गया !!
बुरा साल बीत गया !!
Post a Comment