ग़ोवा का नाम ज़हन में आते ही जो सबसे पहली तस्वीर हमारी आँखों के सामने उभरकर आती है वो है दूर तक पसरा समंदर , बियर की बोतलें और खुलम-खुल्ला मौज करते देसी, ( Foreign Travelers ) विदेशी सैलानी। मगर अब शायद आने वाले दिनों में आपको गोवा की ये तस्वीर इतिहास की बात लगे , क्योंकि राज्य सरकार ने गोवा की सूरत बदलने का मन बना लिया है। और शायद जल्द ही न आप वहाँ जाकर समंदर किनारे बियर पी पाएंगे और न ही किसी और तरह की धूम धड़ाके वाली पार्टियाँ कर पाएंगे। दरअसल सरकार ने गोवा टूरिस्ट प्लेसेस ( protection and management act 2001) में संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। अब गोवा में बीच पर बैठकर शराब पीना और खुले में खाना पकाना सैलानियों को महंगा पड़ेगा। इसके साथ ही खुले में कचरा फेंकना भी आपको मुश्किल में डाल सकता है। गोवा सरकार ने इन तीनों चीजों को अपराध की श्रेणी में शामिल कर लिया है। अगर अब आपने गोवा जाकर इन तीनों में से कुछ भी किया तो आप पर जुर्माना भी लगेगा और सरकार आपको जेल में भी डाल सकती है। कितना जुर्माना लगेगा ? नए नियम के अनुसार अगर आप अकेले नए बनाए
Hindi Blog, Political News, Hindi Poems, Hindi article on Finance, Economy, Motivational Hindi stories, Hindi blogging, Pravakta, Lokpravakta